Type Here to Get Search Results !

Staff Selection Commission /ssc/ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रिक्त पदों के भर्ती

 Staff Selection Commission कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रिक्त पदों के भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर  कुछ पदों की रिक्तिया के भर्ती के निये नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे विभिन्न पदों की सूची अंकित या दर्शाया  गया है और दिए गए पद इस प्रकार है -:वर्कशॉप  इंस्ट्रक्टर, इंस्ट्रूमेंट रिपेयरर, लैब-बेयरर, चौकीदार, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर मैकेनिक मोटर व्हीकल, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रीशियन, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर कारपेंटरी, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर इंजीनियरिंग ड्राइंग, वर्कशॉप अटेंडेंट (इलेक्ट्रीशियन ट्रेड), वर्कशॉप अटेंडेंट (प्लम्बर ट्रेड), कनिष्ठ सहायक / चुनाव सहायक, कनिष्ठ आशुलिपिक, चालक ग्रेड- II, अर्दली, कानूनी सहायक, कनिष्ठ कानूनी सहायक, अभियोजन अधिकारी, कंप्यूटर सहायक, नायब तहसीलदार, मोटर वाहन निरीक्षक, औद्योगिक संवर्धन अधिकारी आईपीओ, ब्लॉक अन्वेषक (बीआई), सहायक विस्तार अधिकारी (एईओ), करियर परामर्श अधिकारी, रोजगार अधिकारी, श्रम अधिकारी, कनिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष, सहायक पर्यटक अधिकारी, रिसेप्शनिस्ट, वाहक , जूनियर कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विस्तार सहायक, फील्ड सहायक- II, बागवानी तकनीशियन ग्रेड III, स्टॉक सहायक, पर्यवेक्षक / लेखा परीक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता ग्रेड- I, सहायक सूचना अधिकारी, सूचना सहायक, निरीक्षक, उप निरीक्षक, गार्ड / उत्पाद शुल्क गार्ड, चीफ अमची, वार्डन, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट, एक्सटेंशन एजुकेटर / हेल्थ एजुकेटर, उप। जन शिक्षा सूचना अधिकारी, सफाईवाला, सांख्यिकीय सहायक, कनिष्ठ सांख्यिकीय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर / कुंजी पंच ऑपरेटर, लेखा सहायक, कनिष्ठ अभियंता , सिस्टर ट्यूटर / पब्लिक हेल्थ नर्स, डिमॉन्स्ट्रेटर (सिविल इंजीनियरिंग),  सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

 जिसमे पुरे भारत में सरकारी नौकरी के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Staff Selection Commission रोजगार आवेदन में भाग ले सकते है। और Staff Selection Commission कर्मचारी चयन आयोग पर  नोटिफिकेशन देख सकते है और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 13 जून 2022 तक सीमित रखा गया है  आवेदन फॉर्म  Application Form कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है।SSC Selection Posts Recruitment 2022



कार्य संस्था का नामकर्मचारी चयन आयोग
पद का नामनोटिफिकेशन देखे 
पदों की संख्या797 पद
वेतन14,800 – 1,42,400/-रूपये
अंतिम तिथि13 जून 2022
प्रारंभिक तिथि23 मई 2022
आवेदन मोडऑनलाइन फॉर्म
आयु सीमा -कम से कम 18 वर्ष एवं अधिक से अधिक 42 वर्ष होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता 10वी, 12वी पास स्नातक एवं समकक्ष योग्यता होना चाहिए।

 

आवेदन शुल्क 
 
श्रेणी शुल्क
  UR / OBC     100/रुपये    
   ST / SC 0 रुपये




कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए गए है 

ऑनलाइन आवेदनक्लिक करें
    आधिकारिक वेबसाइट      क्लिक करें
 हमारे व्ट्सप ग्रुप से जुड़े
 
 लिए क्लिक करे



आवेदन फार्म भरने की विधि निचे विस्तार से दिया गया है 

1. सबसे पहले, उम्मीदवारों को https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा।

2. उसके बाद  फिर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करे।

3. और फिर सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण को देखे समझे उसके बाद ही भरे 

4. उसके बाद  सभी दस्तावेज फोटो और हस्ताक्षर को स्वच्छ साफ और ेस्पष्ट रूप से अपलोड करें।

5. उसके बाद आवेदन का सावधानी पूर्वक निरिक्षण करे और त्रुटि होने पर सुधर करे 

6. उसके बाद  आवेदन शुल्क भुगतान करें।

7. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म सबमिट करें।

8. इसके बाद आवेदन पत्र की प्रिंट आउट ले ) https://ssc.nic.in/, यह भविष्य में आपके काम  आएगा।


नोट - आवेदकों से निवेदन है की उपयुक्त पदों के पात्रता को अच्छे से जांच ले तथा सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ ले समझ ले भली-भाति अवलोकन कर ले तथा अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन का विज्ञापन देख ले उसके बाद ही आवेदन करे इस ुप्रयुक्त समय में विभागीय नोटिफिकेशन ही मान्य होगा 

                                            -----------000------------------


Top Trending Government Jobs 2022








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad