Type Here to Get Search Results !

गोपालपुर (जोंधरा ) के शिवनाथ नदी में मिला अज्ञात लाश ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल

गोपालपुर (जोंधरा ) के शिवनाथ  नदी में मिला अज्ञात लाश


गोपालपुर -: प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार कल शाम को ग्राम गोपालपुर पोस्ट जोंधरा मस्तूरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ में एक अज्ञात लाश मिली है
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे ये लाश शिवनाथ नदी में बहते हुए कल शाम को आया और नदी के लगातार तेज बहाव के साथ साथ तेज लहर आने के कारण यह लाश गोपालपुर के तरप किनारा हो गया
कुछ समय बाद गांव के मछुआरे मछली पकड़ने के लिए जा रहे तो तो अचानक उन लोगो को एक मृत लाश मिला  जैसे उन लोगो को पता चला तो इसकी जानकारी गांव के सरपंच कोटवार- दिलचंद  और जनपद सदस्य - रामधन को दिया और सोशल मिडिया का फायदा उठाते हुए इसका जानकारी व्ट्सप के माध्यम से अन्य लोगो तक भेजा गया ताकि उस मृतक का पहचान हो सके 


दूसरे तरप जैसे ही गांव के सरपंच कोटवार- दिलचंद  और जनपद सदस्य - रामधन को पता चला तुरंत एक्शन में आ गए और इस बात की पुस्टि करने के लिए स्वं शिवनाथ नदी जाकर इनका जायजा लिया और पुस्टि करने के बाद तुरंत थाना - पचपेड़ी में इस मामले में केश दर्ज कराया और पचपेड़ी पुलिस के सहायता की मांग किये जिसमे पचपेड़ी पुलिस ने भी अपने उत्तरदायित्वा समझकर गोपालपुर पहुंचे और वह जाने के बाद मृतक का पहचान करने का प्रयास किया 
परन्तु लाश पानी में होने के कारण उसे नजदीक के जाकर देखना और उसका पहचान करना मुश्किल हो रहा था तभी सूझ बुझ का परिचय देते हुए लाइफ बॉट्स मंगाया गया और इतना सब करते तक अँधेरा होने को हो गया था जिसके वजह से अँधेरे में रेस्क्यू करना बहुत मुश्किल हो रहा था तो 


बाकि का कार्य सुबह करना उचित समझा गया और सबेरे होने का इंतिजार किया गया और सुबह होते ही उस मृतक को लाइफ बॉट्स के मदद से उसे किनारे लाया गया और और कुछ समय बाद उसे बाहर निकल लिया गया 

प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार मृतक को पानी में कई दिनों से रहने के कारण पूरी तरह से ख़राब हो गया था और गंध भी आना शुरू हो गया था मृतक पेंट कपडा पहना हुआ मिला और उसके जेब पर 103 रूपया मिला गया है 
अभी तक मृतक का पहचान नहीं क्या गया है कुछ समय बाद उसको पंचनामा क्या जायेगा और आगे कार्यवाही के लिए भेज दिया जायेगा  

हमसे जुड़ने के  लिए नीचे व्हाट्सएप👇👇👇 पर टच करे सरकारी और प्राइवेट  नौकरी से जुड़े जानकारी के लिए

ज्वाइन वाट्सअप wtsp ग्रुप 

Top Trending Government Jobs 2021

  1. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाराष्ट्र भर्ती 2021/SECR Railway Maharashtra Recruitment 2021 |
  2. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर चंपा भर्ती 2021/ ITI Janjgir Recruitment 2021
  3. छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021/ Chhattisgarh Police SI Recruitment 2021
  4.  छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती 2021/CSPDCL Recruitment 2021 |
  5.  बेमेतरा अतिथि शिक्षक भर्ती 2021/Bemetara Guest Teacher Recruitment 2021
  6. आयकर विभाग भर्ती 2021Income Tax Department Recruitment 2021
  7.  महिला बाल विकास भर्ती 2021/WCD Hassan Anganwadi Recruitment 2021 |
  8. 10वीं, एवं समकक्ष योग्यता ।/कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2021


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad